Ghulam Nabi Azad, Saifuddin Soz के बयान पर बरसी BJP, कहा देशविरोधियों के साथ खड़े Rahul | वनइंडिया

2018-06-22 204

BJP leader Ravi Shankar Pradesh condemned Congress leader Ghulam Nabi Azad and Saifuddin Soz's remarks and sought an explanation from his party president Rahul Gandhi and UPA chairperson Sonia Gandhi.

जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई और राज्य की आजादी पर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के बयान पर बीजेपी ने हल्ला बोल दिया है... सत्तारूढ़ बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद के सैन्य ऑपरेशन में आतंकवादी से ज्यादा आम लोगों के ज्यादा मारे जाने के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है...साथ ही सैफुद्दीन सोज के बयान पर भी राहुल गांधी को घेरा...